डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर ग्रेनेड हमला किया है। यह हमला हमला एसएसबी गश्त पार्टी पर हरि सिंह हाई स्ट्रीट मार्केट क्षेत्र में दोपहर 1:20 बजे हुआ। हमले में एक गैर कश्मीरी की मौत हो गई और करीब 25 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। घायलों में दो एसएसबी कर्मी भी शामिल है। फिलहाल जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने भी पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
#UPDATE Jammu and Kashmir: 15 people injured in a grenade attack in a market on Maulana Azad Road in Srinagar. https://t.co/LYAa5UHght pic.twitter.com/ic4LuXq8g4
— ANI (@ANI) November 4, 2019
सेना पर ग्रेनेड हमले का सिलसिला जारी
आतंकी, भारतीय सुरक्षाबलों पर लगातार ग्रेनेड हमला कर रहे हैं। इससे पहले भी 28 अक्टूबर को आतंकियों ने सोपोर में बस स्टैंड के पास ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में 6 लोगों को गंभीर चोट पहुंची थी और 19 लोग साधारण रूप से घायल हुए थे। इसी के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। वहीं 26 अक्टूबर को भी आतंकियों ने श्रीनगर के करण नगर में भी ग्रेनेड फेंका था, जिसमें CRPF और पुलिस के 6 जवान घायल हुए थे।
भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान निरंतर भारत के खिलाफ षड़यंत्र रच रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन करना एक षड्यंत्र है। इस षड्यंत्र से भारतीय सेना बेहद अच्छे से वाकिफ है। दरअसल पिछले लंबे समय से पाकिस्तान सीमा पार से निरंतर गोलीबारी की आड़ में भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है, लेकिन भारतीय सेना उसकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने दे रही है।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान को भारतीय सेना LoC के रास्ते से घुसपैठ नहीं करने दे रही है तो वह कभी ड्रोन के जरिए भारत पर नजर रख रहा है तो कभी समुद्री रास्ते से भारत के अंदर आने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि BSF ने गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला और सरक्रीक क्षेत्र से 12 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कुल 7 पाकिस्तानी बोट्स बरामद की थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।