जामिया हिंसा: पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, छात्रों को बेरहमी से पीटते आ रहे नजर

जामिया हिंसा: पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, छात्रों को बेरहमी से पीटते आ रहे नजर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-16 05:19 GMT
जामिया हिंसा: पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, छात्रों को बेरहमी से पीटते आ रहे नजर
हाईलाइट
  • जामिया यूनिवर्सिटी में घुसी थी पुलिस
  • पुलिस पर लगा था छात्रों को पीटने का आरोप
  • वीडियो में छात्रों पर डंडे बरसाती दिखी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया में पिछले साल 15 दिसंबर को दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों को पीटा था। इस घटना का वीडियो अब दो महीने बाद सामने आया है। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी(Jamia Coordination Committee) ने वीडियो को जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक पुलिस आती है और छात्रों को बेरहमी से डंडों से पीटने लगती है। 

जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज(CCTV Footage) में साफ दिख रहा है कि पुलिस बल प्रयोग कर हिंसा कर रही है। जामिया(Jamia) के छात्र अपने परीक्षा की तैयारी रीडिंग हॉल में कर रहे थे, तभी पुलिस ने आकर पिटाई की। 

बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर में सीएए(CAA) के विरोध में जामिया के छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। 15 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस जबरन विश्वविद्यालय के अंदर घुसी और छात्रों को बेरहमी से पीटा था। इस मामले में जामिया प्रशासन ने पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। 


 

 

Tags:    

Similar News