दिल्ली: जाफराबाद के पास CAA को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
दिल्ली: जाफराबाद के पास CAA को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
- CAA को लेकर दिल्ली के जाफराबाद में दो पक्षों के बीच पथराव
- पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए छोड़े आंसू गैसे के गोले
- शनिवार रात से जाफराबाद मेट्रो के नीचे चल रहा है विरोध प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर बवाल तेज हो गया है। राजधानी की सड़कों पर CAA के विरोध और समर्थन दो पक्ष आपस में भिड़ गए। ये विवाद जाफराबाद के पास मौजपुर चौराहे पर हुआ। दरअसल शनिवार रात से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे शाहीन बाग की तर्ज पर CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रदर्शनकारियों ने आम रास्ता जाम कर दिया था। वहीं CAA के समर्थन में सड़कें खाली करवाने के लिए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपने समर्थक के साथ सड़कों पर उतर आए।
Delhi: Stone pelting between two groups in Maujpur area, tear gas shells fired by Police. https://t.co/Pqm7REZMGW pic.twitter.com/yJYHsUbuwk
— ANI (@ANI) February 23, 2020
Pro CAA supporters pelting stones in Maujpur Area under police security. Police wont do laathi charge on them, but will beat up the protesters who are against CAA NRC !! Shame on police pic.twitter.com/8Rtz3a0Ekv
— Irfan (@NextToSRK) February 23, 2020
कपिल मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जाफराबाद और चांद बाग में सड़कें खुलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान एक गली से कुछ लोग आए और कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया। इसके जवाब में कपिल मिश्रा के समर्थकों ने पथराव करने वालों का पीछा किया और पथराव की जवाबी कार्रवाई की। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैसे के गोले दागे।
Delhi: Stone pelting between two groups in Maujpur area, tear gas shells fired by Police. pic.twitter.com/Yj3mCFSsYk
— ANI (@ANI) February 23, 2020
WATCH : RSS / BJP PRO CAA Goons almost trying to lynched a Anti CAA protestor while Dalli Police being spectator as always
— CAA / NRC Protest Info. (@NrcProtest) February 23, 2020
(6:35 PM // 23.02.2020)
VC @gulistankikhoj (on IG)#Jafrabad #Jaffrabad #BharatBandh #JaffarabadKaShaheenBagh #ShaheenBaghProtest pic.twitter.com/rhL30dxJAc
Pro CAA peaceful people stone pelting along with Police on their sides.#SOS_MAUJPUR pic.twitter.com/23CIliPE7o
— UnReluctant Pen (@BarbaadKalam) February 23, 2020
इस दौरान दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में लापरवाही साफ तौर पर नजर आई। जब हालात काबू से बाहर होने लगे, तब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। दोनों पक्ष के बीच हुए पथराव में कई लोग घायल हो गए। इस बीच भीड़ ने एक लड़के को भी पकड़ा है और बुरी तरह उसकी पिटाई की। हालांकि भीड़ से निकलकर आए कुछ लोगों ने उस लड़के को बचाया।
कई मेट्रो स्टेशन बंद
दो पक्षों के बीच हुए पथराव के बाद मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को भी बंद किया गया है। वहीं, हालात बिगड़ते देख जफराबाद और आस-पास के इलाके में सीआरपीएफ की टीम को तैनात किया गया है।
मौजपुर चौराहे पर हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन
जहां एक ओर शाहीन बाग में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, मौजपुर चौराहे पर हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग CAA के समर्थन में सड़कों पर बैठ गए। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। धरने में मौजूद लोग We Support CAA का नारा लगा रहे थे। साथ ही अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए तालियां बजा रहे थे।