Corona Warriors: आईटीबीपी जवान ने देश के कोरोना युद्धाओं के लिए नए अंदाज में गाया 'तेरी मिट्टी में मिल जावा...', यहां सुनें पूरा गाना
Corona Warriors: आईटीबीपी जवान ने देश के कोरोना युद्धाओं के लिए नए अंदाज में गाया 'तेरी मिट्टी में मिल जावा...', यहां सुनें पूरा गाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ देश जंग लड़ रहा है। इस जानलेवा महामारी को रोकने के लिए कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इस बीच भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान अर्जुन खेरियल (Arjun Kheriyal) ने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी के गाने, "तेरी मिट्टी" को अलग अंदाज में पेश कर कोरोना युद्धाओं को समर्पित किया है।
तीन मिनट 31 सेकंड के गाने में अर्जुन खेरियल ने आईटीबीपी (ITBP) के कोरोना वायरस Corona Virus) के खिलाफ लड़ाई को शब्दों में बयान किया है। उन्होंने गाना सभी सुरक्षाबलों, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों आदि को भी समर्पित किया है जो दिन रात कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे हैं। अर्जुन के गाने को आईटीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है।
ए देश मेरे तू जीता रहे...
— ITBP (@ITBP_official) April 29, 2020
आईटीबीपी जवान अर्जुन खेरियल द्वारा देश के कोरोना योद्धाओं को समर्पित
Dedicated to #CoronaWarriors by ITBP jawan Arjun Kheriyal#Covid19#ITBP
A TRIBUTE | Arjun kheriyal ft. Honey sandhu | B praak | Arko | Manoj Muntashir I Honey Sandhu Sandbeat studios pic.twitter.com/MphAPmwi6h
सीआरपीएफ उपनिरीक्षक की कोविड-19 से मौत
दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में सीआरपीएफ के एक उपनिरीक्षक की कोविड-19 के कारण मंगलवार को मौत हो गई। उपनिरीक्षक 24 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया था। नर्सिग सहायक के संपर्क में आए सीआरपीएफ के कुल 30 अन्य जवानों को मंडोली स्थिति दिल्ली सरकार के एक क्वोरंटीन सेंटर में रखा गया है।