दीपावली से शुरू हो सकती है कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय हवाईसेवा

दीपावली से शुरू हो सकती है कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय हवाईसेवा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-23 06:00 GMT
दीपावली से शुरू हो सकती है कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय हवाईसेवा
हाईलाइट
  • दीपावली से शुरू हो सकती है कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय हवाईसेवा

लखनऊ , 23 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूर्वाचल के लोगों को दीपवाली के अवसर पर तोहफो देने जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली तक कुशीनगर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पूरा क्षेत्र बौद्घ परिपथ का हिस्सा है। दीपावली के अवसर पर कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा शुरू करने की योजना है। यह एयरपोर्ट विदेशी धर्मावलंबियोंको सुगमता प्रदान करने वाला होगा।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से लगभग 52 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में स्थित इस हवाई अड्डे को पडरौना हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस साल जून में कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया गया था। कुशीनगर देश में 29वां और यूपी में आगामी जेवर हवाई अड्डे सहित चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।

विकेटी-एसकेपी

Tags:    

Similar News