दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से मना करना इंडिगो एयर लाइंस को पड़ा भारी, देना होगा 5 लाख का जुर्माना
इंडिगो पर जुर्माना दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से मना करना इंडिगो एयर लाइंस को पड़ा भारी, देना होगा 5 लाख का जुर्माना
- इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों ने नियमों का उल्लंघन किया है बाद कारण बताओ नोटिस भी कंपनी को भेज दिया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिव्यांग बच्चे को फ्लाईट में चढ़ने से मना करना एक निजी विमानन कंपनी को भारी पड़ गया। कंपनी के इस बर्ताव से नाराज विमानन महानिदेशालय ने उस पर जुर्माना लगाया है। बता दें निजी विमानन कंपनी इंडिगो एयर लाइंस पर आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने 7 मई को रांची एयरपोर्ट पर हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में एक दिव्यांग बच्चे को प्लेन पर चढ़ने से मना कर दिया था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो एयरलाइंस पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है।
#इंडिगो पर जुर्माना: दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से मना करना #इंडिगो_एयरलाइंस को पड़ा भारी, देना होगा 5 लाख का जुर्माना@IndiGo6E #DGCA #DisableChild #RanchiAirport #Ranchi @JM_Scindia #IndiGo #Trending #ViralVideo #VideoViral @DBhaskarHindi #RanchiNews pic.twitter.com/uwtrWeqduw
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) May 28, 2022
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई इसके बाद ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि हमने जांच में पाया कि फ्लाइट के ग्राउंड स्टाफ दिव्यांग को सही तरह से संभाल नही पाया और बच्चे को फ्लाइट पर चढ़ने से रोकने की स्थिति को और जटिल बना दिया गया। इस घटना पर इंडिगो एयरलाइंस ने सफाई देते हुए कहा कि फ्लाइट में बैठने से पहले बच्चा काफी घबराया हुआ था इसी वजह से उसे फ्लाइट में जाने से मना किया गया था।
बता दें मामले को मीडिया में तूल पकड़ता देख और इसकी गंभीरता को समझते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के लिए एक समिति गठित की। सिंधिया ने एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया था कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों ने नियमों का उल्लंघन किया है बाद कारण बताओ नोटिस भी कंपनी को भेज दिया गया है।