देश 'लॉक'-रोजगार 'डाउन': 40 करोड़ लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट, सरकार साढ़े 3 करोड़ मजदूरों के खातों में डालेगी पैसा
देश 'लॉक'-रोजगार 'डाउन': 40 करोड़ लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट, सरकार साढ़े 3 करोड़ मजदूरों के खातों में डालेगी पैसा
- मजदूरों से सेस (उपकर) वसूलती है सरकार
- राज्य सरकार तय करेंगी मजदूरों को दी जाने वाली राशि
- सेस फंड में जमा 52 हजार करोड़ में दी जाएगी राहत राशि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट के बीच केंद्र सरकार ने भवन निर्माण क्षेत्र से जुड़े असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को राहत देने की घोषणा की है। सरकार ने सेस फंड में मौजूद 52 हजार करोड़ रुपए में से साढ़े तीन करोड़ मजदूरों के खाते में पैसा भेजने का निर्देश राज्यों को जारी किया है। श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने इस बाबत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मंगलवार को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में आर्थिक मदद न केवल मजदूरों की जिंदगी आसान करेगी, बल्कि उन्हें महामारी से लड़ने का हौसला भी देगी।
वहीं बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है। इससे 100 करोड़ से ज्यादा लोग घर में रहने को मजबूर हैं। ऐसे हालात में करीब 40 करोड़ लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इनमें भवन निर्माण करने वाले दिहाड़ी मजदूर, फैक्ट्रियों के वर्कर्स, रैड़ी-फैरी वाले और सब्जी-फल बेचने आदि शामिल हैं। गौर करने वाली बात ये है कि सरकार सिर्फ भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों को पैसा देने वाली है, लेकिन उन बाकि लोगों का क्या जो रोज मजदूरी कर परिवार को पाल रहे हैं।
सेस फंड में जमा 52 हजार करोड़ में दी जाएगी राहत राशि
श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना के कारण संकट की इस घड़ी में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं को दूर किया जाना जरूरी है। भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण उपकर अधिनियम 1996 के तहत सेस फंड में 52 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध हैं। ऐसे में निर्माण कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों के खाते में धनराशि भेजी जाए।
मजदूरों से सेस (उपकर) वसूलती है सरकार
दरअसल, भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 के तहत सरकार सेस (उपकर) वसूलती है। वसूली गई धनराशि सेस फंड में जमा होती है। इस धनराशि से भवन निर्माण कार्य में लगे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए राहत योजनाएं चलाई जातीं हैं। चूंकि इस वक्त कोरोना संकट के कारण अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन है, रोजगार ठप हो चुका है, जिससे मजदूरों के सामने दो जून की रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने सेस फंड से निर्माण कल्याण बोर्ड में पंजीकृत मजदूरों के खाते में धनराशि भेजने की सलाह सभी राज्यों को दी है।
राज्य सरकार तय करेंगी राशि
श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि मजदूरों के खाते में कितनी धनराशि जाएगी, यह राज्य सरकारें तय करेंगी। उन्होंने अपने पत्र में इस बात को स्पष्ट लिखा है कि राज्य सरकारें अपने अनुसार धनराशि का निर्धारण कर सकतीं हैं। मंत्री संतोष गंगवार ने राज्य सरकारों से कहा है कि मजदूरों को मिलने वाली आर्थिक मदद उन्हें इस महामारी से लड़ने का साहस प्रदान करेगी।