कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने 5 राज्यों को लिखा पत्र

कोरोना का कहर कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने 5 राज्यों को लिखा पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-20 05:00 GMT
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने 5 राज्यों को लिखा पत्र
हाईलाइट
  • कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने 5 राज्यों को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते कोविड केस को लेकर पांच राज्यों को पत्र लिखा है।

पत्र में केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को महामारी के खिलाफ नियमों का पालन करने की सलाह दी है।

इन पांच राज्यों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, महाराष्ट्र और दिल्ली शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को संक्रमण के प्रसार की निगरानी जारी रखने और कोविड-19 को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है।

साथ ही, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन की पांच गुना रणनीति जारी रखने की सलाह दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कहा, यह जरूरी है कि राज्य को सख्त निगरानी बनाए रखनी होगी और संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करनी होगी।

उन्होंने कहा कि चिंता के उभरते क्षेत्रों में निगरानी और त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News