ज्ञानवापी मामले में हिंदू याचिकाकर्ता बनाएंगे नया ट्रस्ट
ज्ञानवापी मामला ज्ञानवापी मामले में हिंदू याचिकाकर्ता बनाएंगे नया ट्रस्ट
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। ज्ञानवापी मामले में हिंदू याचिकाकर्ताओं ने श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास नामक एक नया ट्रस्ट बनाने का फैसला किया है। न्यास ट्रस्ट ज्ञानवापी मस्जिद मामले से संबंधित सभी अदालती मामलों को देखेगा। मामले की चारों महिला याचिकाकर्ता सोमवार शाम को ट्रस्ट के गठन की औपचारिक घोषणा करेंगी।
इस मौके पर वरिष्ठ वकील हरि शंकर जैन, विष्णु जैन और रंजना अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, ट्रस्ट में 11 ट्रस्टी, पांच आमंत्रित और चार महिला याचिकाकर्ता होंगी। ट्रस्ट मामलों में होने वाले खर्च का प्रबंधन भी करेगा। गौरतलब है कि मंगलवार से मामले की सुनवाई फिर से शुरू होगी। फिलहाल कोर्ट मामले की मेरिट पर सुनवाई कर रही है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.