मप्र में छाए बादल, कई इलाकों में भारी बारिश के आसार
मप्र में छाए बादल, कई इलाकों में भारी बारिश के आसार
- वहीं मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
- मध्य प्रदेश में मंगलवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं और गर्मी से राहत है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीते दो दिनों से रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश जारी है। राज्य में सक्रिय हुए मानसून ने बड़े हिस्से को तर-बतर कर दिया है, तापमान में भी गिरावट आई है और गर्मी का असर कम हुआ है। इस बारिश ने गर्मी से राहत दी है, वहीं कई इलाकों में कहर भी बरपाया है। मंगलवार की सुबह भी बादल छाए हुए हैं। मंगलवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं और गर्मी से राहत है। वहीं मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बीते 24 घंटों में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 166.5 मिलीमीटर बारिश दज की गई है। वहीं खंडवा में 163 मिली मीटर, खरगोन में 117.4 मिलीमीटर, नरसिंहपुर में 61 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। मंगलवार की सुबह से आसमान पर बादलों के छाए होने से गर्मी व उमस का असर कम है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
तापमान
राज्य में जारी बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.7, ग्वालियर का 25.5 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस कारक से होगी अच्छी बारिश
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पांच दिन पहले प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई थी। जिसमें कहा गया था कि माह के अंत में पांच कारक अच्छी बारिश करा सकते हैं। ऐसे में आज और कल अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। विभाग के अनुसार के अनुसार भोपाल एवं मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले कारकों में से पांचवा हवा के कम दबाव का क्षेत्र आगामी 31 जुलाई को उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाके में फिर से बनने की संभावना है।