Fight Covid-19: कोरोना मृत्यु दर भारत में सबसे कम, 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
Fight Covid-19: कोरोना मृत्यु दर भारत में सबसे कम, 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के मामले बढ़कर 40 हजार के करीब पहुंच गए हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ये संकेत दिए कि, देश कोरोना के खिलाफ जंग में सफलता की ओर बढ़ रहा है। रविवार को डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, देश में अबतक 10 हजार से भी ज्यादा कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना की मौतों की दर भी भारत में सबसे कम है।
Today more than 10,000 COVID19 patients have been discharged. Those still admitted at hospitals are on the road to recovery. If in last 14 days doubling rate was 10.5 days, then today it"s around 12 days.Our mortality rate of 3.2% is the lowest in the world: Union Health Minister pic.twitter.com/YnQpnJ9IeJ
— ANI (@ANI) May 3, 2020
Coronavirus India: देश में कुल मामले 40 हजार के करीब, अब तक 1301 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया, पिछले 14 दिन में कोरोना वायरस के केस को डबल होने में 10.5 दिन लगते थे लेकिन अब 12 दिन से ज्यादा का समय लग रहा है। उन्होंने कहा, भारत में कोरोना की मृत्यु-दर 3.2 प्रतिशत जो कि दुनिया में सबसे कम है।
देश में अब तक 10,632 मरीज हुए ठीक
बता दें कि, रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2644 केस सामने आए हैं, जबकि 83 लोगों की मौत हुई है। देश में अबतक कोरोना के कुल 39,980 केस सामने आए हैं। इनमें से 1301 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10,632 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल मामलों में 28,046 केस ऐक्टिव हैं।
#COVID19: A comparative chart of countries after crossing 1 million tests and the total number of cases. pic.twitter.com/TF6KzN9i5s
— ANI (@ANI) May 3, 2020
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रविवार को कहा, उसने अब तक दस लाख से अधिक कोरोनवायरस आरटी-पीसीआर परीक्षण किए हैं। आईसीएमआर ने कहा, 3 मई को सुबह 9 बजे तक कुल 10,46,450 नमूनों का परीक्षण किया गया है। देश में कम से कम 310 सरकारी प्रयोगशालाएं और 111 निजी प्रयोगशालाएं हैं, जो कोरोनोवायरस बीमारी के लिए परीक्षण करती हैं।
A total of 1046450 samples have been tested as on 3rd May, 9 AM: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/u9aZL1olBx
— ANI (@ANI) May 3, 2020