शक्ति प्रदर्शन के साथ भूपेंद्र हुड्डा ने दाखिल किया नामांकन
शक्ति प्रदर्शन के साथ भूपेंद्र हुड्डा ने दाखिल किया नामांकन
डिजिटल डेस्क चंडीगढ़। हरियाणा में होने वाले विधानसभा युध्द का चुनावी बिगुल आज (शुक्रवार) से बज चुका है। नामांकन भरने का आज अंतिम दिन था। पानीपत में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार सहित 475 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए। इस दौरान लघु सचिवालय परिसर के बाहर सभी नेताओं के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की।
आज गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से बतौर @INCIndia उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/Vt0g0cUSkg
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) October 4, 2019
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए गुरूवार तक 586 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हुए थे। नामांकन के अंतिम दिन हुड्डा ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी आशा हुड्डा और पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी उपस्थित थे। बता दें कि आशा हुड्डा ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
नाच-गानों के साथ समर्थकों ने किया स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
आज गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से बतौर @INCIndia उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के बाद उमड़े जनसैलाब का अभिवादन स्वीकार किया और जीत का आशीर्वाद माँगा। pic.twitter.com/UDelmFfsAL
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) October 4, 2019