RBI से मिलने वाले पैसों का कैसे इस्तेमाल करेगी सरकार, निर्मला बोलीं..नहीं बता सकते

RBI से मिलने वाले पैसों का कैसे इस्तेमाल करेगी सरकार, निर्मला बोलीं..नहीं बता सकते

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-27 14:18 GMT
RBI से मिलने वाले पैसों का कैसे इस्तेमाल करेगी सरकार, निर्मला बोलीं..नहीं बता सकते
हाईलाइट
  • कांग्रेस कर रही सरकार के फैसले का विरोध
  • जीएसटी पर फैसला लेना काउंसिल के हाथ में-निर्मला
  • वित्तमंत्री ने कांग्रेस पर किया हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मोदी सरकार के लिए अपना खजाना खोल दिया है। आरबीआई ने सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए देने का फैसला किया है, हालांकि कांग्रेस लगातार सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि आरबीआई के फैसले पर सवाल खड़े करने की कांग्रेस की नीति दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आरबीआई की छवि दागदार करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

निर्मला सीतारमण ने ये बताने से भी इनकार कर दिया कि आरबीआई से मिलने वाले पैसों का सरकार किस तरह इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा कि आरबीआई से मिलने वाले पैसों के उपयोग की जानकारी अभी नहीं दी जा सकती है, उन्होंने कहा कि अभी पैसों के इस्तेमाल पर फैसला नहीं किया गया है, उन्होंने कहा कि जीएसटी घटना उनके हाथ में नहीं है, इस पर फैसला जीएसटी काउंसिल करेगी।

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News