लखनऊ में आरबीआई के चेस्ट में मिले नकली नोट

प्राथमिकी दर्ज लखनऊ में आरबीआई के चेस्ट में मिले नकली नोट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-03 12:00 GMT
लखनऊ में आरबीआई के चेस्ट में मिले नकली नोट
हाईलाइट
  • लखनऊ में आरबीआई के चेस्ट में मिले नकली नोट
  • प्राथमिकी दर्ज

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ में एक ऑडिट के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के चेस्ट में 47,710 रुपये अंकित मूल्य वाली नकली भारतीय मुद्रा मिली है।

आरबीआई के सहायक प्रबंधक सत्यवीर सिंह ने नोटों की जांच के दौरान 454 जाली नोट बरामद होने का मामला महानगर पुलिस में दर्ज कराया है।

उन्होंने प्राथमिकी में कहा, इन नकली नोटों में 10 रुपए का नोट भी शामिल हैं, इसके अलावा, 50 रुपए के 18 नोट, 100 रुपए के 443 नोट, 500 रुपए और 2,000 रुपए के एक-एक नोट शामिल थे।

सिंह ने अधिकारियों को चेक करने और आरबीआई को नोट वापस करने से पहले कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखा।

उन्होंने कहा कि जाली नोटों का प्रचलन/मुद्रण एक गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच के दौरान नकली नोट करेंसी प्रिंटिंग प्रेस या फॉरेंसिक लैब को भेज सकती है।

पिछले साल आरबीआई द्वारा चेकिंग के दौरान अप्रैल-मई में 20 रुपये और 100 रुपये मूल्यवर्ग के 44 नकली नोट पाए गए थे।

2020 में, भारतीय रिजर्व बैंक ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें कहा गया था कि अक्टूबर 2017 और मार्च 2018 के बीच विभिन्न राज्य बैंकों द्वारा जमा किए गए बैंक चेस्ट में 1.5 करोड़ रुपये डेमोनिटाइस्ड करेंसी के रूप में पाए गए थे।

 

आईएएनएस

Tags:    

Similar News