चुनाव आयोग की बड़ी बैठक आज, महारैलियों पर कसेगा शिकंजा या टलेंगे चुनाव!
नए साल पर नई मतदाता सूची चुनाव आयोग की बड़ी बैठक आज, महारैलियों पर कसेगा शिकंजा या टलेंगे चुनाव!
- चुनाव आयोग की अहम बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग आज 2022 के शुरूआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए नई मतदाता सूची जारी करेगा। कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में इस बात की घोषणा की गई कि पांच राज्यों के चुनावों के संबंध में पांच जनवरी को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी। उसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा तय होगी।
कोविड के बढ़ते मामलों के हाहाकर के बीच चुनावी तारीखों की घोषणा के साथ इलेक्शन कमीशन बड़ी रैलियों और रोड शो पर भी पाबंदी लगा सकता है। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आयोग ने मंगलवार को इस मुद्दे पर बैठक की थी।
खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग की इस बैठक में चुनावी रैलियों से लेकर रोड शो और चुनाव प्रचार तक के नियम और कड़े करने को लेकर चर्चा हुई
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। लोग आयोग की वेबसाइट पर भी घर बैठे मतदाता सूची देख सकते है।