सूरत से करीब 61 किमी दूर 3.5 तीव्रता का भूकंप, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी जानकारी
गुजरात सूरत से करीब 61 किमी दूर 3.5 तीव्रता का भूकंप, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी जानकारी
- भूकंप सुबह करीब 10:26 बजे आया
डिजिटल डेस्क, सूरत। गुजरात में सूरत से करीब 61 किमी दूर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप सुबह करीब 10:26 बजे आया था। भूकंप की गहराई जमीन से 7 किमी नीचे थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी। गनीमत ये रही की भूकंप की तीव्रता अधिक न होने के कारण किसी प्रकार का जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप के झटके महसूस होते हुए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले, और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
गुजरा मेंके सूरत से करीब 61 किमी दूर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप सुबह करीब 10:26 बजे आया था। भूकंप की गहराई जमीन से 7 किमी नीचे थी: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी pic.twitter.com/HycTfC73XK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2022
इससे पहले भी गुजरात की धरती पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अगस्त 2022 में गुजरात के द्वारका के पास भूकंप के झटके के महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 4.3 बताई गई थी।
8 अगस्त 2022 को गुजरात के कच्छ में भी 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उससे पहले कच्छ और भुज में 3 अगस्त को भी भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी।