Trump India Visit: तस्वीरों में देखिए पहले दिन क्या-क्या किया ट्रंप ने? तेंदुलकर से लेकर विवेकानंद का किया जिक्र
Trump India Visit: तस्वीरों में देखिए पहले दिन क्या-क्या किया ट्रंप ने? तेंदुलकर से लेकर विवेकानंद का किया जिक्र
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत यात्रा पर है
- ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप
- बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जैरेड कुशनर भी आए हैं
- दिल्ली में मंगलवार को पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की अहम बैठक है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत यात्रा पर है। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जैरेड कुशनर भी आए हैं। सोमवार सुबह 11:40 बजे वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम गए और उन्होंने यहां चरखा भी चलाया। साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा। डोनाल्ड ट्रंप ने इस संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। इसके बाद मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान करीब एक लाख लौग स्टेडियम में मौजूद रहें। ट्रंप ने अपने संबोधन में सचिन तेंदुलकर से लेकर शोले-डीडीएलजे और महात्मा गांधी से लेकर विवेकानंद तक का जिक्र किया। अहमदाबाद से वह ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा रवाना हो गए और फिर वह दिल्ली पहुंचे। मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पीएम मोदी की बैठक होनी है। तो चलिए आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं ट्रंप का पहले दिन का ये पूरा दौरा: