फडणवीस के आरोपों के बम का जवाब मलिक कल हाइड्रोजन आरोप बम से देंगे

महाराष्ट्र फडणवीस के आरोपों के बम का जवाब मलिक कल हाइड्रोजन आरोप बम से देंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-09 06:17 GMT
फडणवीस के आरोपों के बम का जवाब मलिक कल हाइड्रोजन आरोप बम से देंगे
हाईलाइट
  • देवेंद्र फडणवीस पीसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवाली के बाद धमाका करने का ऐलान करने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वादा निभाते हुए नवाब मलिक पर जम कर आरोप लगाए हैं। फडणवीस का दावा है कि मलिक के संंबंध अंडरवर्ल्ड से भी रहे हैं। 

फडणवीस का आरोप है कि नवाब मलिक ने दाऊद के करीबी से जमीन खरीदी है। बकौल फडणवीस शहा वली खान जो  इस वक्त जेल में बंद है वो मुंबई धमाके का आरोपी है, सलीम पटेल भी दाऊद का आदमी है। इन लोगों ने नवाब मलिक के परिवार ने 3 एकड़ जमीन 20 लाख रूपये में खरीदी है। फडणवीस ने सवाल किया कि आखिर मलिक ने मुंबई धमाकों के दोषियों से जमीन क्यों खरीदी? फडणवीस ने ये भी आरोप लगाया कि  उनके पास मलिक की पांच प्रॉपर्टी की जानकारी है। जिसमें से  चार का सीधा कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है।

मलिक का फडणनवीस पलटवार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि देंवेंद्र फडणवीस द्वारा मेरे खिलाफ झूठ का आडंबर खड़ा किया गया है।  मलिक ने पूर्व सीएम से कहा कि  अगर झूठ बोलो तो ढंग से बोलो। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने अंडरवर्ल्ड का खेल स्टार्ट किया है। उन्होंने कहा था कि वह दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे। अब मैं कहता हूं कि कल सुबह दस बजे मैं अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम फोडूंगा। 

अब तक क्या क्या हुआ?

महाराष्ट्र ड्रग्स केस में आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला आज एक और कदम आगे बढ़ने जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस अपने कहे मुताबिक आज एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का भाड़ा फोड़ने वाले हैं। बताया गया है कि फड़णवीस  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री नवाब मलिक के कलेक्शन को लेकर खुलासा होने वाला है। जो ड्रग्स केस में एक नया मोड़ ला सकता है। 

मलिक का फडणवीस पर आरोप
कुछ दिन पहले नवाब मलिक ने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर  आरोप लगाए थे। मलिक ने कहा था कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फड़णवीस के संरक्षण में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले की भी जांच करवाई जाएगी। मलिक ने  फोटो शेयर कर पूर्व सीम की पत्नी पर आरोप लगाए थे।

फडणवीस ने किया था पलटवार
मंत्री मलिक को आरोपों का जवाब देते हुए फड़णवीस ने मलिक के आरोपों के बेबुनियाद  बताया और फड़णवीस ने कहा था  नवाब मलिक ने एक फुलझड़ी दिवाली के पहले जलाई है। दिवाली के बाद धमाका बीजेपी करेगी। फडणवीस ने जवाब में आरोप लगाया कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्‍ड से कनेक्‍शन हैं और वह जल्‍द ही इसका खुलासा करेंगे।

Tags:    

Similar News