गोवा के डिप्टी स्पीकर बोले- जिस दिन पर्रिकर को कुछ हो गया..सियासी संकट आ जाएगा

गोवा के डिप्टी स्पीकर बोले- जिस दिन पर्रिकर को कुछ हो गया..सियासी संकट आ जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-05 10:10 GMT
गोवा के डिप्टी स्पीकर बोले- जिस दिन पर्रिकर को कुछ हो गया..सियासी संकट आ जाएगा
हाईलाइट
  • काफी समय से बीमार चल रहे हैं पर्रिकर
  • कैंसर से जूझ रहे हैं गोवा के मुख्यमंत्री
  • राहुल गांधी कर चुके हैं मुलाकात

डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो का कहना है कि जिस दिन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इस्तीफा देंगे, उस दिन गोवा में राजनीतिक संकट शुरू हो जाएगा। लोबो ने कहा कि पर्रिकर के इस्तीफा देंने के साथ ही सरकार के सामने संकट खड़ा हो जाएगा।

लोबो ने कहा कि पर्रिकर के मुख्यमंत्री रहने तक राज्य में किसी तरह की कोई समस्या पैदा नहीं होगी। लोबो ने कहा कि इस समय पर्रिकर बहुत ज्यादा बीमार हैं। जनता को समझना होगा कि पर्रिकर का स्वास्थ्य खराब है। उन्होंने कहा कि पर्रिकर की बीमारी का कोई इलाज नहीं है, लेकिन उन पर भगवान की कृपा होने के कारण वो अब तक जीवित हैं।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के दफ्तर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। माना जा रहा था कि राहुल कैंसर से जूझ रहे पर्रीकर का हालचाल लेने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पर्रीकर के जल्द ठीक होने की कामना की थी।

 

 

 

 

Similar News