दिल्ली: जेएनयू को मिला डीयू का समर्थन, छात्र आज फिर करेंगे प्रदर्शन

दिल्ली: जेएनयू को मिला डीयू का समर्थन, छात्र आज फिर करेंगे प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-21 02:45 GMT
दिल्ली: जेएनयू को मिला डीयू का समर्थन, छात्र आज फिर करेंगे प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का प्रदर्शन खत्म नहीं हो रहा है। जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में अब दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का छात्र संघ भी आ गया है। आज (गुरुवार) जेएनयू और डीयू के छात्र मार्च निकालेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ट्वीट करके दी।

 

 

कल (बुधवार) जेएनयू छात्रों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पैनल के बीच बुधवार को बातचीत बेनतीजा रही। जेएनयू छात्र नहीं माने और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, DUSU ने JNU को समर्थन करने का फैसला किया है और गुरुवार को एचआरडी मंत्रालय तक मार्च निकाला जाएगा। यह लड़ाई उच्च शिक्षा के लिए है। सस्ती शिक्षा अधिकार है और ये विशेषाधिकार नहीं है। JNU और DU के छात्र एचआरडी मंत्रालय तक एक साथ मार्च निकालेंगे। यह मार्च मंडी हाउस से निकाला जाएगा।

Tags:    

Similar News