रिकॉर्डतोड़ बारिश से बेहाल दिल्ली, एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन तक पानी ही पानी

दिल्ली में सैलाब रिकॉर्डतोड़ बारिश से बेहाल दिल्ली, एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन तक पानी ही पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-11 08:28 GMT
हाईलाइट
  • लगातार बारिश से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ बारिश के चलते बुरे हालात हैं। बारिश ने यहां 2011 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2011 में यहां 1000 एमएम से ज्यादा बारिश हुई थी। अब वैसे ही हालात बनते नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से दिल्ली और एनसीआर की सड़कों पर जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरी
भारी बारिश के बीच दिल्ली में बड़ा हादसा टल गया है। यहां के द्वारका मेट्रो स्टेशन की दीवार बारिश की वजह से ढह गई। हालांकि इसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। हादसा जिस वक्त हुआ उस वक्त मेट्रो स्टेशन के बाहर ज्यादा आवाजाही नहीं थी। फिलहाल स्टेशन के एक गेट को बंद कर दिया गया है।

तालाब में तब्दील एयरपोर्ट
बारिश का आलम ये है कि एयरपोर्ट और रनवे तक पानी आ गया है। जिसी वजह से कुल पांच फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। जिसमें चार घरेलू और एक इंटरनेशनल उड़ान शामिल है।

लोगों में नाराजगी
बारिश में बने इन हालातों के बाद लोग दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर नाराजगी भी जता रहे हैं। साथ जलभराव की तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं। 


 

Tags:    

Similar News