सीवर में गिरने से 4 लोगों की मौत की आशंका
दिल्ली सीवर में गिरने से 4 लोगों की मौत की आशंका
- दिल्ली: सीवर में गिरने से 4 लोगों की मौत की आशंका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संजय गांधी परिवहन नगर इलाके में मंगलवार शाम एक सीवर में गिरने से 4 लोगों के मरने की आशंका है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
एक निजी ठेकेदार के यहां काम करने वाले 3 लोग सीवर में गिर गए थे। उन्हें बचाने का प्रयास कर रहा एक ऑटो चालक भी वहीं फंस गया। मजदूरों की पहचान बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार साहनी के रूप में हुई है, जबकि ऑटो चालक का नाम सतीश है।
डीसीपी (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा, हमें शाम 6.34 बजे 3 श्रमिकों के बारे में एक पीसीआर कॉल आई, जो एमटीएनएल के तार बिछाने के काम में लगे थे और फिर वे संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक सीवर में गिर गए थे।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, पूछताछ के बाद उन्हें पता चला कि तीनों श्रमिकों को बचाने के लिए सीवर के अंदर गया एक ऑटो चालक भी फंस गया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, चारों की मौत हो सकती है क्योंकि बीते 3 घंटों से उनमें कोई हलचल नहीं दिख रही है। यादव ने कहा, सीवर में लोहे का जाल है जिस पर एमटीएनएल की लाइनें बिछाई गई हैं।
इस घटना की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को भी मिली। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, घटना के संबंध में शाम करीब 6.25 बजे एक कॉल आई, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
आईएएनएस