दिल्ली हिंसा: CWC की बैठक में मृतकों को श्रद्धांजलि, सोनिया के नेतृत्व में निकाला जाएगा शांति मार्च
दिल्ली हिंसा: CWC की बैठक में मृतकों को श्रद्धांजलि, सोनिया के नेतृत्व में निकाला जाएगा शांति मार्च
- कांग्रेस मुख्यालय से राष्ट्रपति भवन तक शांति मार्च निकाला जाएगा
- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुए राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में जारी हिंसा में अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और मौन रखा। बैठक में यह भी फैसला लिया है कि, गुरुवार कांग्रेस मुख्यालय से राष्ट्रपति भवन तक शांति मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी मुख्यालय से राष्ट्रपति भवन तक के लिए निकलने वाली कांग्रेस की रैली का नेतृत्व करेंगी।
CWC observes silence in memory of those who have lost their precious lives in #DelhiRiots! pic.twitter.com/2m3vtnepGy
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 26, 2020
बुधवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर 23 फरवरी से दिल्ली में हुई हिंसक झड़पों में जान गंवाने वाले सभी लोगों की याद में पार्टी के नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी।
बैठक में फैसला लिया गया है कि, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड से राष्ट्रपति भवन तक शांति मार्च निकालेंगे। इसके लिए सभी सांसदों को कांग्रेस मुख्यालय बुलाया गया है। इस शांति मार्च में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुए। सूत्रों के मुताबिक राहुल देश से बाहर हैं।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, सीडब्ल्यूसी ने उन लोगों की याद में मौन रखा, जिन्होंने दिल्ली हिंसा में अपना जीवन गंवा दिया। पार्टी सांप्रदायिक सद्भाव को उजागर करते हुए सद्भावना मार्च निकालेगी। कांग्रेस ने मंगलवार को शांति की अपील करते हुए कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता यहां शांति बनाए रखने में मदद करेगा। चार दिनों में हिंसा में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में बेहिसाब व अंधाधुँध हिंसा,आगजनी,पत्थरबाजी व हत्या की घटनाओं ने देश का सीना छलनी कर दिया है
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 26, 2020
आज महात्मा गांधी जी के देश की आत्मा खून के आंसू रो रही है
साम्प्रदायिक ताकते व धर्म के आधार पर जहर उगलने वाले तत्वो का चारो ओर बोलबाला है तथा भारत का सीना छलनी है pic.twitter.com/8l6MJST1pF
वहीं बैठक से पहले कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, चाहे गृह मंत्री हो या फिर गृह मंत्रालय, हिंसा रोकना सरकार का कर्तव्य है। सोमवार से हिंसा जारी है। अब भी हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। यह दिल्ली पुलिस की विफलता को दर्शाता है।
The violence has continued since Monday and even now there are incidents of violence. It shows the colossal failure of the Delhi Police.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 26, 2020