सुकमा में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा कमांडो घायल
छत्तीसगढ़ सुकमा में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा कमांडो घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा यूनिट का एक कमांडो घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के अधिकारियों ने यहां बताया कि जिले के पालोदी-किस्ताराम में दोपहर करीब एक बजे गश्ती दल और नक्सलवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी। अधिकारियों ने आगे बताया कि ऑपरेशन के दौरान कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 208वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया।
कोबरा सीआरपीएफ की विशेष परिचालन इकाई है, जो जंगल युद्ध और गुरिल्ला रणनीति में उच्च प्रशिक्षित है और इसे नक्सलवादियों के खिलाफ सबसे अच्छी परिचालन इकाइयों में से एक माना जाता है। राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सुकमा नक्सली गतिविधियों का अड्डा है और यह काफी समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है। इसी वजह से दक्षिण बस्तर में और इसके आसपास के इलाकों में सीआरपीएफ की कई बटालियनों को तैनात किया गया है।
(आईएएनएस)