ऐसा हैंड सेनिटाइजर जिसको छूए बिना 5 सेकेंड में हाथों के विषाणु हो जाते हैं खत्म, DRDO ने किया तैयार
ऐसा हैंड सेनिटाइजर जिसको छूए बिना 5 सेकेंड में हाथों के विषाणु हो जाते हैं खत्म, DRDO ने किया तैयार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक ऐसा हैंड सेनिटाइजर तैयार किया है जिसको छूए बिना हाथ इसके नजदीक ले जाने मात्र से यह 5 सैकिंड में हाथों को विषाणु मुक्त कर देता है। सरकारी कार्यालयों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।
डीआरडीओ के अनुसार डीआरडीओ और रायोट लैब द्वारा विकसित सेनिटाइज़र डिस्पेंसर "ओकमिस्ट" को जनता के लिये इसे छुये बिना हाथों को सेनिटाइज करने की सुविधा वाला बनाया गया है। इसका सरकारी कार्यालयों में इस्तेमाल हो रहा है। यह मशीन एक बार में केवल 5-6 मिलीलीटर सैनिटाइज़र 5 सेकिंड के लिए जारी करती है और इस दौरान यह दोनों हथेलियों पर छिड़काव करती जिससे हाथों को पूरी तरह से विषाणु मुक्त किया जा सकता है।
इसके विषय में रायोट लैब के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी शिशिर गुप्ता ने बताया, कि कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को केवल स्वस्थ स्वास्थ्य आदतों को अपनाकर जीता जा सकता है और स्वच्छता सभी के लिए प्रमुख है। रायोट लैब्स इस नवाचार को देश भर में ले जा रहा है।