महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: सच साबित हो सकती है अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे दावे पर मुहर

सच साबित हो सकती है अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे दावे पर मुहर
  • महाराष्ट्र में संपन्न हुआ विधानसभा चुनाव
  • 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
  • एमवीए और महायुति के बीच कांटे की टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। जिसके मुताबिक, राज्य में महायुति की सरकार बनने जा रही है। मैट्रीज एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में बीजेपी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) वाली महायुति को 170 सीटें मिल सकती है। खास बात यह है कि राज्य के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने पहले ही दावा किया था कि महायुति को 175 के आसपास सीटें मिल सकती है। उन्होंने यह भविष्यवाणी विधानसभा चुनाव के दौरान किया था।

मैट्रीज एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य की 288 सीटों में से महायुति को 150 से 170 सीटें मिल सकती है। वहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिल सकती है। इसके अलावा अन्य को 8 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है।

Matrize एग्जिट पोल

सीटें- 288 | बहुमत 145

महायुति- 150-170

एमवीए- 110-130

अन्य- 8-10

किसी पार्टी को कितनी सीटें?

मैट्रीज एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति की ओर से बीजेपी को 89 से 101, शिवसेना 37 से 45 और एनसीपी को 17 से 26 सीटें जीत सकती है। वहीं, एमवीए की ओर से कांग्रेस को 39 से 47, शिवसेना-यूबीटी को 21 से 29 और एनसीपी-एसपी को 35 से 43 सीटें मिल सकती है।

गौरतलब है कि, एनसीपी चीफ अजित पवार ने द वीक को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को 175 के आसपास सीटें मिल सकती है। बता दें कि, 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 है।

Created On :   20 Nov 2024 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story