कोरोनावायरस: देश के इन 76 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन, लिस्ट में देखें आपका शहर कौन-सा?
कोरोनावायरस: देश के इन 76 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन, लिस्ट में देखें आपका शहर कौन-सा?
- 23 राज्यों में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 396 पहुंची
- 8 राज्यों व 4 केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह लॉकडाउन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस भारत में लगातार फैलता जा रहा है। रविवार को पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान के बावजूद कोरोना वायरस से पीड़ित 81 नए मरीज मिले, वहीं तीन लोगों की मौत हो गई। इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक 23 राज्यों में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 396 पहुंच गई है। इनमें से 41 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 355 लोग अब भी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वहीं अब तक 7 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इन हालातों में 22 राज्यों के 76 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।
देखें किस राज्य में कौन से शहर में लॉकडाउन:—
इन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह लॉकडाउन
- दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, उत्तराखंड, जम्मू व कश्मीर, आंध्र प्रदेश, नगालैंड, चंडीगढ़, लद्दाख
मध्यप्रदेश के 9 जिलों में लॉकडाउन
- भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और बैतूल
यूपी के 16 जिलों में लॉकडाउन
- लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), अलीगढ़, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, मुरादाबाद, पीलीभीत,
केरल के 10 जिलों में सब बंद
- आलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुकी, कन्नूर, कासरगॉड, कोट्टायम, मल्लापुरम, पाथनमथित्ता, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर
महाराष्ट्र के 10 जिले प्रभावित
- अहमदनगर, औरंगाबाद, मुंबई, नागपुर, मुंबई उपनगर, पुणे, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, यवतमाल,
हरियाणा के पांच जिले लॉकडाउन
- फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला, पानीपत, गुरुग्राम
गुजरात के छह जिले बंद
- कच्छ, राजकोट, गांधीनगर, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद
कर्नाटक के पांच जिले
- बैंगलोर, चिक्काबलापुरा, मैसूर, कोडागु, कलबुर्गी