Coronavirus: नवरात्र का पहला दिन आज, PM मोदी बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों के लिए प्रार्थना करूंगा

Coronavirus: नवरात्र का पहला दिन आज, PM मोदी बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों के लिए प्रार्थना करूंगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-25 04:05 GMT
Coronavirus: नवरात्र का पहला दिन आज, PM मोदी बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों के लिए प्रार्थना करूंगा
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वालों के लिए प्रार्थना की
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
  • लॉकडाउन का पहला दिन आज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चैन को तोड़ने शुरू हुए 21 के लॉकडाउन का आज (बुधवार) पहला दिन है। वहीं आज से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे लोगों के लिए प्रार्थना की है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स,डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, मीडियाकर्मी जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं। उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।

भारत में कोरोनावायरस के 519 मामले:
कोरोना वायरस के संक्रमण के भारत में अब तक 519 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के जिन 519 मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें से 476 भारतीय जबकि 43 विदेशी शामिल हैं। इनमें से एक विदेशी समेत 40 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस विश्वव्यापी महामारी ने भारत में अब तक 10 लोगों की जान ले ली है।

बुखार-खांसी ही नहीं अब कोरोनावायरस मरीजों में दिखे नए लक्षण

लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेंगी ये जरूरी सेवाएं
कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मददेनजर देशभर में मंगलवार की रात 12 बजे से अगले तीन सप्ताह तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, लेकिन इस दौरान भी राशन, दूध, सब्जी, फल आदि मूलभूत जरूरत की चीजों की दुकानों के साथ-साथ, बैंक, बीमा कंपनियों के दफ्तर, एटीएम, प्रिंट एंव इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिष्ठान खुले रहेंगे।

Tags:    

Similar News