24 घंटे में मिले 38 हजार नए कोरोना मरीज, 39 हजार रिकवर हुए 368 लोगों की मौत

Coronavirus India 24 घंटे में मिले 38 हजार नए कोरोना मरीज, 39 हजार रिकवर हुए 368 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-08 03:55 GMT
24 घंटे में मिले 38 हजार नए कोरोना मरीज, 39 हजार रिकवर हुए 368 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • 24 घंटे में 39 हजार कोरोना मरीज रिकवर हुए
  • 24 घंटे में मिले 38 हजार नए कोरोना मरीज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम नहीं हुआ है। देश में बीते 24 घंटे में 38 हजार 130 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, 39 हजार 90 लोग रिकवर हुए हैं। इस दौरान 368 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश की अलग-अलग अस्पतालों में 3 लाख 84 हजार 609 लोगों का इलाज किया जा रहा है। अकेले केरल राज्य में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 हजार 772 नए मामले और 189 मौतें शामिल हैं।

देश में अब तक 3 करोड़ 30 लाख 95 हजार 450 लोगों इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 3 करोड़ 22 लाख 56 हजार 552 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, 4 लाख 41 हजार 443 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 53 हजार 745 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53 करोड़ 49 लाख 43 हजार 93 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारत में कोरोनावायरस की स्थिति

  • कुल मामले- 3,30,95,450
  • कुल रिकवरी- 3,22,56,552
  • सक्रिय मामले- 3,84,609
  • कुल मौतें- 4,41,443
  • कुल वैक्सीनेशन- 70,75,43,018

कोरोनावायरस अपडेट 
 

  • महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसारता नजर आ रहा है। मुंबई में 6 दिनों के अंदर कोरोना के मामलों में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) ने डेटा जारी कर यह जानकारी दी है।
  • अमेरिका में कोरोना संक्रमण का शिकार होने वाले लोगों की तादाद 4 करोड़ के पास हो गई है। वहां संक्रमण से अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
  • कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की इम्युनिटी अलग-अलग रिएक्ट करती हैं। इस पर अमेरिका के वैज्ञानिकों ने रिसर्च की है। 200 कोरोना मरीजों पर की गई रिसर्च नेचर बायोटेक्नोलॉजी पेपर में प्रकाशित हुई है। इसमें बताया गया है कि इन आंकड़ों के जरिए पता लगाया जा सकता है कि संक्रमित होने वाले किस मरीज की मौत होने के चांस ज्यादा हैं।
  • कर्नाटक शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के बीच वहां 6वीं से 8वीं तक के 35.64% स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचे। बता दें कि कर्नाटक में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के स्कूल कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 6 सितंबर से खुल गए हैं।
  • रूस की फेडरल मेडिकल-बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जो 27 मिनट के अंदर संक्रमण का टेस्ट कर रिजल्ट बता देता है।
Tags:    

Similar News