Coronavirus in India: पहली बार 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए केस, मरीजों की कुल संख्या 4 लाख के करीब
Coronavirus in India: पहली बार 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए केस, मरीजों की कुल संख्या 4 लाख के करीब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंच गया है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 14 हजार 516 मरीज मिले हैं और 375 की मौत हुई है। पहली बार एक दिन में कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 लाख 95 हजार 48 हो गई है। अब तक 12 हजार 948 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 13 हजार 831 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोविड-19 के 1 लाख 68 हजार 269 सक्रिय मामले हैं।
India reports the highest single-day spike of 14516 new #COVID19 cases and 375 deaths in last 24 hours. Total number of positive cases now stands 395048 at including 168269 active cases, 213831 cured/discharged/migrated 12948 deaths: Ministry of Health Family Welfare pic.twitter.com/41TX8aorak
— ANI (@ANI) June 20, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया, 19 जून तक कुल 66 लाख 16 हजार 496 सैंपलों का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 1 लाख 89 हजार 869 सैंपलों का टेस्ट किया गया।
66,16,496 samples tested till 19th June. 1,89,869 samples tested in the last 24 hours: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/VfJ27Ve60r
— ANI (@ANI) June 20, 2020
देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक लाख के पार होकर 1,24,331 तक पहुंच चुकी है, जिसमें 5,894 मौतें शामिल हैं। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,827 नए मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु, दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां 2,115 नए मामलों के साथ कुल मामले 54,449 हो गए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 53,116 मामले दर्ज हुए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3,137 मामलों की वृद्धि हुई है। यहां अब तक 2,035 मौतें हुई हैं। मध्य प्रदेश में 156 नए मामले सामने आए हैं और 9 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या अब 11 हजार 582 हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 495 हो गई है।
10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में- गुजरात में 26,141 मामले और 1,618 मौतें हुईं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 15,785, राजस्थान में 14,156 और पश्चिम बंगाल में 13,090 मामले आ चुके हैं।
राजस्थान में 158 नए मामलों के साथ मरीजों की कुल संख्या 14 हजार 314 हो गई है। जिनमें से 2,860 मामले सक्रिय हैं। संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 333 है।
Rajasthan reported 158 #COVID19 cases till 10.30 AM today, taking total number of cases to 14,314 out of which 2,860 cases are active. Number of deaths due to the disease stands at 333: State Health Department pic.twitter.com/PgZpMPES6d
— ANI (@ANI) June 20, 2020
ओडिशा में 179 नए केस सामने आए हैं। अब तक कुल 4856 मरीज मिल चुके हैं। 1543 ऐक्टिव केस हैं।
179 new cases of #COVID19 recorded in Odisha, taking the total number of cases to 4856 out of which 1543 cases are active: State Health Department
— ANI (@ANI) June 20, 2020