Coronavirus: भारत में तेजी से फैल रहा है 'कोरोना', 15 नए केस के साथ मरीजों की संख्या 100 के पार
Coronavirus: भारत में तेजी से फैल रहा है 'कोरोना', 15 नए केस के साथ मरीजों की संख्या 100 के पार
- अब तक दो की मौत
- 10 मरीज हुए ठीक
- भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी
- भारत में कोरोनावायरस के केस 100 के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में फैला कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में तेजी से बढ़ रहा है। यहां कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। जिनमें 2 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 10 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के केस सामने आए हैं। भारत सरकार कोरोनावायरस से निपटने के लिए सभी जरुरी प्रयास कर रही है।
- राज्य सरकारों ने जारी किया हेल्प-लाइन नंबर
Helpline numbersfor all States/UTs for queries related to Novel #Coronavirus#CoronaOutbreak #COVID19 pic.twitter.com/4Z8nQol0JG
— PIB India (@PIB_India) March 15, 2020
- कोरोनावायरस संकट के बीच 218 भारतीय इटली के मिलान से रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने यह जानकारी दी।
- ईरान से भारत वापस आए 236 भारतीय
भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने रविवार को जानकारी दी है कि कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित देश ईरान में फंसे 234 भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया गया है। एस.जयशंकर ने बताया कि इन भारतीयों में 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं। सभी की मेडीकल जांच की गई है।
Indian Army:Wellness Centre at Jaisalmer is fully equipped facility to help Indian citizens undertake mandatory quarantine period under the supervision of skilled medical authorities. Soldiers have volunteered to provide care and support to our countrymen returning from overseas https://t.co/2Ceuu27BLR
— ANI (@ANI) March 15, 2020
- कई राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित किया
महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस कड़ी में आज सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से निपटाने पर चर्चा करेंगे।
- कोरोनावायरस के चलते बंद हुआ करतारपुर कॉरिडोर
Ministry of Home Affairs: In wake of the #COVID19india outbreak, as a precautionary measure to contain and control the spread of the disease, the travel and registration for #SriKartarpurSahib is temporarily suspended from 12 am March 16, 2020, till further orders. pic.twitter.com/i7Wfft8spp
— ANI (@ANI) March 15, 2020