Corona Virus Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार पार, अबतक 1074 की मौत
Corona Virus Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार पार, अबतक 1074 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। आज (गुरुवार) सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,050 हो गई है। जिसमें 23,651 एक्टिव केस है, जबकि 8,325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अबतक 1074 की मौत हो चुकी है।
फूलों की खेती करने वाले किसान परेशान:
बलरामपुर में फूलों की खेती करने वाले किसान लॉकडाउन में फूलों को बाहर नहीं भेज पा रहे हैं। उन्हें मुरझाए फूल फेंकने पड़ रहे हैं। एक किसान ने बताया कि गाड़िया चल नहीं रही हैं। इसलिए फूल बाहर नहीं भेज पा रहा हूं। अगर कोरोना वायरस नहीं आता तो शादी के लगन में फूलों से अच्छा पैसा मिलता।
कलबुर्गी में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन:
कर्नाटक के कलबुर्गी के उपायुक्त शरत बी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए जिले में सीआरपीसी की धारा 144 का प्रभाव 7 मई तक बढ़ा दिया है। जो लोग आवश्यक सेवा प्रदान कर रहे हैं, या जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं, उनकी आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है।