'बाबर की औलाद' वाले बयान पर बोले योगी- चुनावी मंच भजन गाने के लिए नहीं

'बाबर की औलाद' वाले बयान पर बोले योगी- चुनावी मंच भजन गाने के लिए नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-03 09:16 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बाबर की औलाद’ वाले बयान पर नोटिस जारी होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा है कि चुनावी मंच विरोधियों पर निशाना साधने के लिए ही होता है, यहां आकर कोई भजन नहीं गाता है। न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में योगी ने कहा, राजनेता मंच पर विरोधियों को उखाड़ फेंकने के लिए उन्हें घेरने के लिए जाते हैं। 

 

सीएम योगी ने कहा कि हमारा काम विरोधियों की कमियों को उजागर करना और उन्हें जनता के सामने रखना है। अगर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हमें चुनाव के दौरान गाली दें, तो हम बुरा नहीं मानेंगे। बता दें कि योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के दौरान ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे देश में रैलियां कर रहे हैं। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आयोग पहले ही 72 घंटे का बैन लगा चुका है। इसके बाद ये दूसरा मौका है जब योगी अपने बयानों के चलते चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब मांगा है। 

बता दें कि संभल में एक जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को ‘बाबर की औलाद’ बताया था। जिसपर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही नहीं बल्कि इस बार चुनाव आयोग कई बड़े नेताओं पर उनके बयानों की वजह से बैन लगा चुका है। जिसमें केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, सपा नेता आजम खान (दो बार), भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जैसे नेता शामिल हैं।

Tags:    

Similar News