Coronavirus: लॉकडाउन में घर बैठे मिलेगा- खाना-राशन, पिज्जा, जूस, सरकार ने दी छूट
Coronavirus: लॉकडाउन में घर बैठे मिलेगा- खाना-राशन, पिज्जा, जूस, सरकार ने दी छूट
- ऑनलाइन फूड के लिए कंपनियों को काम करने की दी अनुमति
- लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों तक पहुंचेगा राशन-पानी खाना
- लॉकडाउन के बीच केजरीवाल सरकार का राहत भरा फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में अपना कहर दिखा रहा है। कोरोना के खिलाफ भारत सरकार कड़ा संघर्ष कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 24 मार्च से भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। लोग भी इस लॉकडाउन (lockdown) में सरकार का सहयोग कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान घरों से बाहर न निकलने पाने की वजह से लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने में दिक्कतें सामने आ रही हैं।
इसी कड़ी में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को राहत देने के लिए कुछ रिटेलर कंपनी की लिस्ट जारी की है, जो इस लॉकडाउन के दौरान लोगों तक अपनी सर्विस पहुंचा सकेंगी। इनमें स्वीगी, जोमेटो (Zomato), फ्लिपकार्ट, अमेजन, 24x7 जैसी बड़ी कंपनियों शामिल हैं। बता दें कि पुलिस ने बीते दिनों रिटेलर कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की थी, जिसमें डिलीवरी बॉयज को आ रही मुश्किलों के बारे में बताया गया था। इसी बैठक के बाद ये तय किया हुआ है कि ये कंपनियां अपनी सर्विस शुरू कर सकती हैं।