देश में 12 से 18 साल तक के बच्चों को लगेगा कोवैक्सीन का टीका
वैक्सीन को मिली मंजूरी देश में 12 से 18 साल तक के बच्चों को लगेगा कोवैक्सीन का टीका
- 12 से 18 साल के बच्चों को टीके लगाने की मिली मंजूरी
- अब देश में बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में बढ़ते हुए कोराना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीच देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आपको बता दें कि अब 12 से 18 साल के तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगेगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से विकसित कोवैक्सीन (covaxin) को मंजूरी दे दी है।
— ANI (@ANI) December 25, 2021
आपको बता दें कि बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी ऐसे समय पर दी गई है, जब देश में जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 400 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। देश में अभी तक 18 या इससे अधिक उम्र के लोगों को ही कोरोना टीका लगाया जा रहा है।
दुनिया के बाकी देशों में बच्चों के टीकाकरण का काम काफी पहले ही शुरू किया जा चुका है। अमेरिका, ब्रिटेन, हर देश ने समय से पहले ही इस आबादी को को भी वैक्सीन दे दी थी। लेकिन भारत में पहले बड़े लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज देने पर जोर दिया जा रहा था। भारत सरकार की संस्था भी बच्चों के टीकाकरण को अभी ज्यादा प्राथमिकता नहीं दे रही थी. लेकिन अब DCGI ने Covaxin की बच्चों को दी जाने वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।