कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच मध्यप्रदेश में नई और सख्त गाइडलाइन जारी, स्कूलों से लेकर बाजारों तक के लिए ये हैं नए नियम

कोरोना पर मध्यप्रदेश में नई गाइडलाइन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच मध्यप्रदेश में नई और सख्त गाइडलाइन जारी, स्कूलों से लेकर बाजारों तक के लिए ये हैं नए नियम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-14 08:07 GMT
हाईलाइट
  • सभी प्रकार के मेलों पर भी प्रतिबंध भी लगा दिया है।

डिजिटल डेस्क,भोपाल।  प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। बढ़ रहे केसों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है, कि 31 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद किया जाएगा।

 

सीएम आफिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही सभी प्रकार के मेलों पर भी प्रतिबंध भी लगा दिया है।

इन पर भी लिया गया फैसला

  • 20 जनवरी से होने वाले प्री-बोर्ड एग्जाम को छात्र घर से दे सकेंगे
  • खेल गतिविधियां 50% कैपेसिटी के साथ रहेंगी जारी
  • सभी प्रकार के मेलों पर भी लगाया गया प्रतिबंध
  • 50% कैपेसिटी के साथ बड़े हॉल में कर सकते है कार्यक्रम
  • बड़ी सभाएं और आयोजन पर प्रतिबंधित
Tags:    

Similar News