SC से चिदंबरम को बड़ा झटका, CBI हिरासत के खिलाफ याचिका खारिज

SC से चिदंबरम को बड़ा झटका, CBI हिरासत के खिलाफ याचिका खारिज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-26 03:49 GMT
SC से चिदंबरम को बड़ा झटका, CBI हिरासत के खिलाफ याचिका खारिज
हाईलाइट
  • आईएनएक्स मीडिया केस में की गई थी चिदंबरम की गिरफ्तारी
  • आज खत्म होगी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत
  • चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर आज (सोमवार) को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। चिदंबरम ने अपनी याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। दिल्ली कोर्ट चिदंबरम की जमानत याचिका को खारिज कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट दोपहर 2 बजे इस मामले की सुनवाई करेगा। देखना होगा कि चिदंबरम को कोर्ट से राहत मिलती है या उनकी मुश्किलें बरकरार रहती हैं। 

बता दें कि पिछले चार दिनों से सीबीआई कस्टडी मे चल रहे पी चिदंबरम के लिए आज का दिन खासा महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक तरफ निचली अदालत मे उनकी रिमांड बढाए जाने की मांग होगी वहीं भविष्य में ईडी उन्हें आईएनएक्स मीडिया केस मे गिरफ्तार कर सकती है या नहीं इस पर अहम फैसला आयेगा। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई आज कोर्ट मे तर्क देगी कि जांच अहम मोड पर है, लेकिन चिदंबरम अभी भी पूरी तरह से सपोर्ट नहीं कर रहे हैं लिहाजा रिमांड बढाई जाए।


 

 

 

Tags:    

Similar News