सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने ढल को मंगलवार को गिरफ्तार किया। उन्हें 1 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया गया और उनकी पूछताछ के बाद अरुण पिल्लई की गिरफ्तारी हुई। ढल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी को इस मामले में उनसे पूछताछ करने की जरूरत पड़ सकती है।
सूत्रों के अनुसार, ढल ने साउथ ग्रुप द्वारा भुगतान किए गए फॉमूर्लेशन, साजिश और रिश्वत में एक प्रमुख भूमिका निभाई। रिलीज होने से पहले उन्हें शराब नीति की एक ड्राफ्ट कॉपी मिली। ढल ने बिनॉय बाबू के साथ ड्राफ्ट कॉपी साझा की। उन्होंने दक्षिण समूह के व्यक्तियों और विजय नायर के बीच बैठक की व्यवस्था भी की थी। सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है और सप्लीमेंट्री चार्जशीट बनाने की कोशिश कर रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.