अंकिता हत्याकांड पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले संघ के नेता पर मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले संघ के नेता पर मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
- आपत्तिजनक टिप्पणी
डिजिटल डेस्क,देहरादून । उत्तराखंड के देहरादून में आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल के खिलाफ समाज में तनाव फैलना के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक संघ के नेता ने अंकिता हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल ने एएनआई न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि विपिन कर्णावाल पर समाज का माहौल बिगाड़ने के चलते और महिला का अपमान करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
अंकिता हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में देहरादून ज़िले के रायवाला थाना पुलिस ने आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल के खिलाफ समाज में तनाव फैलाने के साथ ही महिला का अपमान करने का मामला दर्ज़ किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है: सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2022
वहीं अंकिता भंडारी मर्डर मामले में गठित स्पेशल जांच टीम की डीआईजी प्रभारी पी. रेणुका देवी ने न्यूज एजेंसी को बताया क अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने कोटद्वार कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों के पुलिस रिमांड की मांग की है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने कोटद्वार कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों के पुलिस रिमांड की मांग की है: DIG और अंकिता भंडारी मर्डर मामले में गठित SIT प्रभारी पी. रेणुका देवी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2022