पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद , कहा- मैं बीजेपी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं
अब बीजेपी के साथ हैं कैप्टन! पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद , कहा- मैं बीजेपी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं
- 6 महीने पहले कैप्टन ने की थी साथ काम करने की घोषणा
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशभर के किसानों को बड़ा तोहफा दिया और तीनों कृषि कानून वापस ले लिए। इस फैसले के बाद पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए पीएम को बधाई दी और बीजेपी के साथ काम करने का ऐलान कर दिया है। कैप्टन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, वो बीजेपी के साथ काम करने के लिए उत्सुक है।
बता दें कि, कैप्टन ने पहले ही कहा था कि, जब किसानों की समस्या हल हो जाएगी और तीनों कृषि कानून रद्द कर दिए जाएंगे तो वो भाजपा के साथ सीट शेयरिंग करके चुनाव लड़ेंगे। इस बयान के बाद उन्होनें फिर ऐलान किया है कि, वो बीजेपी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है। जिससे एक बात तो साफ हो गई है कि, अब पंजाब में मोदी सरकार और कैप्टन मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
क्या कहा कैप्टन ने
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम को धन्यवाद दिया और ऐलान किया कि," ये फैसला न केवल किसानों के लिए बड़ी राहत के रूप में आया है बल्कि इस फैसले से पंजाब की प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। मैं @BJP4India के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं पंजाब के लोगों से वादा करता हूं कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक मैं हर एक आंख से आंसू नहीं पोछ दूंछ: @capt_amarinder"
‘This has not only come as huge relief to farmers but has paved way for Punjab’s progress. I look forward to working closely with @BJP4India led centre for development of Kisans. I promise Punjab’s people I won’t rest till I wipe every tear from every single eye’: @capt_amarinder https://t.co/Ym2NUYBtPd
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) November 19, 2021
सीएम पद से दे दिया है इस्तीफा
बता दें कि, लगभग 6 महीने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से खुद की एक पार्टी बनाई। अपनी पार्टी के बाद उन्होंने कहा था कि, वो किसान आंदोलन की समस्या हल होने के बाद बीजेपी के साथ मिलकर काम करेंगे।