2020 में कैंसर के मामले 13.9 लाख रहने का अनुमान, 2025 तक हो जाएंगे 15.7 लाख

2020 में कैंसर के मामले 13.9 लाख रहने का अनुमान, 2025 तक हो जाएंगे 15.7 लाख

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-19 15:04 GMT
2020 में कैंसर के मामले 13.9 लाख रहने का अनुमान, 2025 तक हो जाएंगे 15.7 लाख

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय रोग सूचना विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र ने कहा है कि इस साल भारत में कैंसर के मामले 13.9 लाख रहने का अनुमान है जो 2025 तक 15.7 लाख तक पहुंच सकते हैं। 

आईसीएमआर ने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम रिपोर्ट, 2020 में दिया गया यह अनुमान 28 जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री से मिली सूचना पर आधारित है। इसने कहा कि इसके अलावा 58 अस्पताल आधारित कैंसर रजिस्ट्री ने भी आंकड़ा दिया। 

बयान के अनुसार तंबाकू जनित कैंसर के मामले 3.7 लाख रहने का अनुमान है जो 2020 के कैंसर के कुल मामले का 27.1 फीसद हेागा। बयान में कहा गया है, ‘‘ महिलाओं में छाती के कैंसर के मामले दो लाख (यानी 14.8 फीसद) , गर्भाशय के कैंसर के 0.75 लाख (यानी 5.4 फीसद) , महिलाओं और पुरूषों में आंत के कैंसर के 2.7 लाख मामले (यानी 19.7 फीसद) रहने का अनुमान है।’’

Tags:    

Similar News