CAA Protest: बुर्के में कैमरा छिपाकर शाहीन बाग पहुंची महिला, प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस के हवाले
CAA Protest: बुर्के में कैमरा छिपाकर शाहीन बाग पहुंची महिला, प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस के हवाले
- गुंजा कपूर को पीएम मोदी ट्विटर पर करते हैं फॉलो
- गुंजा कपूर प्रदर्शन में शामिल महिलाओं से पूछ रही थी सवाल
- प्रदर्शनकारियों ने गुंजा को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे धरना स्थल पर बुधवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक संदिग्ध महिला धरने में शामिल होकर वीडियो बनाते हुए पकड़ी गई। दरअसल, बुर्का पहनी यह महिला बुधवार को प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच बैठकर उनसे कुछ सवाल कर रही थी। तभी प्रदर्शनकारी महिलाओं को उस पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से कैमरा निकला। इस पर प्रदर्शन स्थल पर हंगामा मच गया। प्रदर्शनकारियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार महिला का नाम गुंजा कपूर है, जो अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती है। पुलिस उस महिला से पूछताछ कर रही है।
Delhi Police: Questioning of political analyst Gunja Kapoor is underway; She wore a "burqa" and went to the protest site at Shaheen Bagh. #Delhi https://t.co/votv4BbBGA
— ANI (@ANI) February 5, 2020
जानकारी के मुताबिक इस महिला का नाम गुंजा कपूर है और गुंजा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं। खुद गुंजा ने इस बात का खुलासा किया है। गुंजा ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि नए साल के मौके पर पीएम मोदी ने मुझे फॉलो किया। ये मेरा नए साल का गिफ्ट है।
I couldn"t have asked for a happier New Year gift!
— Gunja Kapoor (@gunjakapoor) January 1, 2020
Thanks a ton PM @narendramodi ji for this acknowledgement. We are your foot soldiers in building India as the Vishwa Guru.
Really means a lot pic.twitter.com/11LNr9OeWz
बता दें कि शाहीन बाग में करीब 50 दिन से नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। बीते शनिवार को शाहीन बाग क्षेत्र में कपिल गुर्जर नाम के एक शख्स ने गोली चला दी थी। पुलिस ने कपिल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को उसके आम आदमी पार्टी का सदस्य होने के कुछ सबूत मिले थे। पुलिस ने कपिल को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमंड पर भेजा गया था।