जैसलमेर में बीएसएफ का ऑपरेशन हाई अलर्ट जारी

राजस्थान जैसलमेर में बीएसएफ का ऑपरेशन हाई अलर्ट जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-16 07:00 GMT
जैसलमेर में बीएसएफ का ऑपरेशन हाई अलर्ट जारी
हाईलाइट
  • हर वक्त सीमा पर मुस्तैद रहता सीमा सुरक्षा बल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए जैसलमेर की सीमा पर शुरू हुआ बीएसएफ का हाई अलर्ट जारी है। 11 अगस्त से शुरू हुआ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ये स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन 17 अगस्त तक चलेगा।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बार्डर इलाकों में लगातार हाई अलर्ट ऑपरेशन चला रहा है। बीएसएफ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जैसलमेर में ये ऑपरेशन 17 अगस्त तक चलाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए बीएसएफ ने जैसलमेर की सीमा पर 11 अगस्त से सुरक्षा और पेट्रोलिंग कड़ी कर दी थी।

बीएसएफ ने बताया कि इस स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान फेंसिंग के आसपास ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके अलावा शिफ्टिंग सैंड ड्यून्स वाले इलाकों में बीएसएफ के तमाम बड़े अधिकारी भी पोस्ट पर मौजूद रहकर निगरानी रखेंगे। सभी जवान सीमा पर 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं।

बीएसएफ का ये स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन इसलिए चलाया जा रहा है, ताकि सीमा पार से कोई नापाक हरकत, घुसपैठ या तस्करी ना हो पाए। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ का ये स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन साल में 2 बार चलाया जाता है क्योंकि इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ काफी बढ़ जाती है। हालांकि सीमा सुरक्षा बल हर वक्त सीमा पर मुस्तैद रहता है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सक्षम माना जाता है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News