हैदरपोरा एनकाउंटर में मारे गए नागरिकों के शव परिजनों को सौंपे गए
जम्मू-कश्मीर हैदरपोरा एनकाउंटर में मारे गए नागरिकों के शव परिजनों को सौंपे गए
Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-18 18:00 GMT
हाईलाइट
- शवों को घर से दूर दफनाने के फैसले पर नागरिकों ने जताया था आक्रोश
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्हीं सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र की जिस इमारत में मुठभेड़ हुई, उसके मालिक अल्ताफ अहमद भट और उसी इमारत में कॉल सेंटर चलाने वाले डॉ. मुदासिर गुल के शव उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में निकाले गए। सूत्रों ने कहा, शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं और वे अब श्रीनगर जा रहे हैं।
इन दोनों नागरिकों की हत्या और परिवार के किसी भी सदस्य के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बिना उन्हें उनके घरों से दूर दफनाने के फैसले पर भी आक्रोश देखा गया।
(आईएएनएस)