भाजपा विधायक बोले, बीफ की सप्लाई बढ़ाने के लिए गौरक्षकों पर लगानी होगी लगाम

भाजपा विधायक बोले, बीफ की सप्लाई बढ़ाने के लिए गौरक्षकों पर लगानी होगी लगाम

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-26 08:38 GMT
भाजपा विधायक बोले, बीफ की सप्लाई बढ़ाने के लिए गौरक्षकों पर लगानी होगी लगाम
हाईलाइट
  • गौरक्षक राज्य की सीमा के बाहर बीफ रोक लेते हैं: लोबो।
  • लोबो ने कहा
  • दूर-दूर से पर्यटक यहां बीफ खाने आते हैं।
  • लोबो ने विधानसभा में कहा
  • गोवा में बीफ पसंद करने वालों की काफी तादात।

डिजिटल डेस्क, पणजी। भाजपा विधायक ने बीफ की सप्लाई बढ़ाने के लिए गौरक्षकों पर लगाम लगाने को कहा है। गोवा के कलंगूट से भाजपा विधायक माइकल लोबो ने विधानसभा में कहा कि कुछ कथित गौरक्षक राज्य की सीमा के पास बीफ रोक लेते हैं। गोवा का मीट कॉम्पलेक्स बंद हो गया है। हम इस मामले में फेल साबित हो रहे हैं। गोवा का एक बड़ा तबका मीट खाना पसंद करता है। पर्यटक भी यहां बीफ खाने आते हैं। कुछ समय से यहां बीफ की कमी होने लगी है।

 

 

लोबो ने कहा कुछ लोगों को मेरा ये अंदाज पसंद नहीं आएगा। यदि हम कर्नाटक और महाराष्ट्र से बीफ नहीं मंगाना चाहते तो हमें सरकारी मीट कॉम्पलेक्स में सार्टिफाइड पशुओं को मारने की अनुमति देनी चाहिए।

 

 

विधायक ने कहा कि मैं मंत्री से पूछना चाहता हूं कि गोवा मीट कॉम्प्लेक्स कब शुरू होगा और इसमें कथित गौरक्षकों का हस्तक्षेप होगा या नहीं। मैं उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन गोवा मैं ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो बीफ खाना पसंद करते हैं। आप इन्हें रोक नहीं सकते हैं।

 

 

 

Similar News