छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया IED से हमला, 11 जवान हुए शहीद, सीएम भूपेश बघेल ने दी नक्सलियों को चेतावनी, शाह ने की बात
नक्सली हमला छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया IED से हमला, 11 जवान हुए शहीद, सीएम भूपेश बघेल ने दी नक्सलियों को चेतावनी, शाह ने की बात
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ से बहुत बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास डीआरजी यानी जिला रिजर्व गार्ड के जवानों पर आईईडी से हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जवान एक वाहन से इस क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी अचानक नक्सलियों ने IED से हमला बोल दिया। जिसकी वजह से 11 जवान शहीद हो गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
सीएम बघेल ने क्या कहा?
नक्सली हमले पर सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
शाह ने की बघेल से बात
छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत की है और पूरे मामले को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी है। शाह ने भूपेश बघेल को आश्वासन दिया है कि केंद्र उनकी हर तरह से मदद करेगा जहां भी उन्हें लगे की भारत सरकार की जरूरत है वो बेझिझक मदद मांग सकते हैं।
वरिष्ठ अधिकारी ने क्या कहा?
नक्सली हमले पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा, "हमने एक सूचना पर अभियान चलाया था। अभियान पूरा करने के बाद टीम जब वापस लौट रही थी कि तभी वाहन IED की चपेट में आ गया। वाहन में 10 जिला रिजर्व गार्ड के जवान थे और एक वाहन चालक था। शहीद जवानों के शवों को वापस लाया जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023