जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, भारतीय सेना के ट्रक में लगी आग, 5 जवानों की मौत
बड़ा हादसा जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, भारतीय सेना के ट्रक में लगी आग, 5 जवानों की मौत
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में 20 अप्रैल की दोपहर 3 बजे भारतीय सेना के एक ट्रक में आग लग गई। जम्मू-पूंछ हाइवे पर हुए इस हादसे में कई जवानों के फंसे होने की आशंका है। कुछ रिपोर्ट्स में 3-4 जवानों के शहीद होने की बात कही गई है। हालांकि सेना की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई है। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना तीन कारणों से हुई है। वो कारण हैं - ब्लास्ट, ग्रेनेड अटैक और बिजली गिरना। जिस इलाके में ये घटना घटी वो जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
सूत्रों के अनुसार सेना को आशंका है कि अज्ञात आतंकियों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंके। जिस वजह से आग लगी। नॉर्दर्न कमांड हेडक्वार्टर की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि सेना के जवानों को लेकर ट्रक भिंबर गली से पुंछ की तरफ जा जवानों को लेकर की ओर जा रहा था। इस दौरान बारिश हो रही थी जिससे विजिबिलिटी काफी कम थी। जिसका फायदा आतंकियों ने उठाया। हमले में एक जवान भी गंभीर रूप से घायल भी हुआ, उसे राजौरी के सेना अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी।