यात्रा करने से पहले चेक कर ले ट्रेन स्टेटस, कई ट्रेन 12 फरवरी तक रद्द
ठंड और दोहरीकरण यात्रा करने से पहले चेक कर ले ट्रेन स्टेटस, कई ट्रेन 12 फरवरी तक रद्द
- कोहरे और दोहरीकरण के चलते हो रही है ट्रेन रद्द
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप कुछ दिनों में यात्रा करने की सोच रहे है तो एक बार ट्रेन की यह सूची जरूर देख ले क्योंकि लिस्ट में शामिल रेलगाडियां रद्द होने जा रही है। जाने से पहले एक बार ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। रेल विभाग की ओर से 29 जनवरी से 12 फरवरी तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। आपको बता दें पिछले कई दिनों से कोहरे और सर्दी के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, अब 12 फरवरी तक दोहरीकरण के काम की वजह से सूची में शामिल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों के रूट्स भी बदले गए है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड में हो रहे दोहरीकरण के काम की वजह से 27 जनवरी से 10 फरवरी तक इस रूट की ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। वहीं धनबाद मंडल में भी 12 फरवरी तक दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम चलेगा।
ये ट्रेन रद्द, यात्रा करने से पहले चेक करे ट्रेन स्टेटस
आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें
ट्रेन नंबर (13349) सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 29 जनवरी से 14 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन से पटना के लिए प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर (13350) पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 जनवरी से 13 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन तक जाएगी।