अरुणाचल में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट लापता
गुवाहाटी अरुणाचल में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट लापता
- तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलट लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। गुवाहाटी में सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने आईएएनएस को बताया, एक सैन्य उड्डयन चीता हेलीकॉप्टर की आज सुबह सवेरे नौ बजकर 15 मिनट पर हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी।
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मनाडाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। विमान में सवार पायलट और सह-पायलट लापता हैं। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.