पहाड़ी से फिसलकर चट्टानों में फंसा युवक, एयरफोर्स के जवानों ने बिना देर किए mi17 हेलिकॉप्टर से बचाई जान

एयरफोर्स ने फिर दिखाई जांबाजी पहाड़ी से फिसलकर चट्टानों में फंसा युवक, एयरफोर्स के जवानों ने बिना देर किए mi17 हेलिकॉप्टर से बचाई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-21 12:52 GMT
पहाड़ी से फिसलकर चट्टानों में फंसा युवक, एयरफोर्स के जवानों ने बिना देर किए mi17 हेलिकॉप्टर से बचाई जान
हाईलाइट
  • ट्रैकर दिल्ली का रहने वाला है जो इंजीनियरिंग का छात्र है

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू।  भारतीय सेना केवल दुश्मन देशों को सबक सिखाने के लिए ही नहीं जानी जाती है बल्कि पड़ोसी देशों में किसी भी तरह की मुसीबत में उनकी  सहायता करने और अपने देश के लोगों को आवश्यकता पड़ने पर मदद पंहुचाने में भी हमेशा तैयार रहती है। हाल ही में भारतीय वायु सेना का साहस और समर्पण देखने को मिला है जिसे देखकर लोग सेना की तारीफ कर रहे हैं। 

दरअसल 19 साल का एक ट्रैकर कर्नाटक के नदी हिल्स की चट्टानी खाई ब्रम्ह गिरी  में  फिसलकर गिर गया था जिससे उसको गंभीर चोट आई थी। 300 फीट गहरी खाई की चट्टानों के बीच फंसे होने के कारण उसने कॉल कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन जब पुलिस उस ट्रैकर तक मदद नहीं पंहुचा सकी तो वायु सेना की सहायता ली गई। सूचना मिलते ही वायु सेना युवक की मदद के लिए पहुंची।

 

खाई में फंसे युवक को बाहर निकालना आसान नहीं था रेस्क्यू ऑपरेशन में वायु सेना ने  mi17 हेलिकॅाप्टर का उपयोग किया। पहाड़ पर हेलिकॅाप्टर को लैंड कर पाना संभव नहीं था इसलिए फ्लाईट गनर को ट्रैकर तक पंहुचाया गया। गनर की सहायता से  ट्रैकर को एयरलिफ्ट कर हेलिकाप्टर तक पंहुचाया गया। इसके बाद  युवक को हास्पिटल में भर्ती किया गया है जहां युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। 

पुलिस ने बताया की ट्रैकर दिल्ली का रहने वाला है जो इंजीनियरिंग का छात्र है। वह बेंगलुरू के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है।

Tags:    

Similar News